वो जो रूठने पर मेरे., प्यार से जो मनाती हैं.., वो जो रोने पर मेरे.., मुझको जो हंसाती है…, वो जो भूक – प्यास.., धूप – तपिश.., सब में याद आती हैं.., कोई और नहीं यारो…, वहीं मां कहलाती हैं…!! वो जो डांटे प्यार से.., कभी गुस्से में आंख दिखती हैं.., वो जो देखे गलती […]
प्यार लुटाया होगा.. #बाबा #प्यार
क्यूं कहते है लोग की पहला प्यार मा ही होती हैं…? पहले प्यार का हक बाबा के पास भी तो आया होगा…!! यूं हीं नहीं रानी बनकर राज़ करती हैं बेटियां मायके में…..! इस मायके को राजमहल बाबा ने ही तो बनाया होगा…!! जब पड़ी होगी कुछ काम करले की डांट मां से….! तो टाइम […]
I.p.s. के वों दिन…
जुबीन,- रशीदा.., सुमेरा- हुमेरा..,😍 सदफ- शबीना ओर मेरा भाई आसिफ…!🤩 हम सब है बचपन के दोस्त…!!🤗 जाने कैसे रिश्ता था…,??🤔 मिलते थे हर रोज…!!❣️ नर्सरी से दसवीं तक साथ- साथ हम पढ़ते थे..!🥰 अपने बचपन का मजा कुछ तरह से उठाते थे..,😉 आए कोई परेशानी तो साथ खड़े हो जाते थे…,😎 एक की गलती होने […]
दिल अब तुम्हारा है… ❣️#वेलेंटाइन डे #मोहब्बत
अल्फजो – अल्फाजो में .., रिश्तों के धागे पिरोए- से जाते हैं.., मै ओर तुम…., तुम से हम…,. मोहब्बत की और बढ़ते जाते हैं..!! तुम्हारा आना.., फिक्र जताना.., फ़िक्र जताकर .., प्यार लुटाना..! उफ्फ…! ये मोहब्बत भरी बातें…, सब कुछ मिलते से जाते हैं…!! बढ़ते- बढ़ते करीब तुम्हारे…, और क़रीब होते जाते हैं….! इन्तजार., इजहार..ओर […]
मान जाओ ना #रूठना मनाना #मोहब्बत #इन्तजार
वो करने लगे हैं बदलाव- सा खुद में…, शायद दूरी कुछ उनको बनानी है…., आंखे.., लब…., रुखसार उनके…, सब अपने से ही तो लगते हैं…! मासूम – सा.., प्यारा-सा चेहरा…., चेहरे पर खिलती मुस्कुराहट को.., जाने क्यू छुपाने लगे हैं…?? जाने ख़बर हैं भी उनको……..?? इसी सादगी मै दिल चुराने लगे हैं…..! रूठे बैठे हैं […]
ख्वाहिशें
कुछ ख्वाहिशों को जिंदा दफन किया है मैने…, कातिलों में एक नाम मेरा भी शुमार होना चाहिए…!!
हिसाब
वो करते रहते है…., अक्सर उंगलियों पे हिसाब हमारी मुलाक़ातो का…! हम ख़्वाब में मिलकर फिर उनकी गिनती भुला देते हैं..!!
अच्छा लगता है #मोहब्बत #यकीन #ख्वाहिशें
वो बिन बोले ही तेरा मेरे सामने आ जाना…, अच्छा लगता है थोड़ा- थोड़ा प्यार से सताना….! वो बिन मुंह धोए, बिन मेकअप के ही तेरे सामने बैठ जाना.., अच्छा लगता है तेरा प्यार से डांट के फिर गले लगाना…! वो तेरी ख्वाहिशें.., मिलने वाली हर बार बातो में टाल देना.., अच्छा लगता है फिर […]
प्यारा सा रिश्ता
हर दुआ में तुम्हे मांगा है रब से…, अगर मिल गए तो बहुत कुछ बदल जाएगा…! एक प्यारा सा रिश्ता…., आप से तुम…,ओर तुम से हम में बदल जाएगा..।।
दुआ #मोहब्बत
दामन को फैलाए बैठे है कब से…, अल्फ़ाज़- ए- दुआ कुछ याद नहीं…, मांगे भी तो क्या मांगे रब से…, उसके सिवा फरियाद नहीं….!!