ऊफ…..!एक कोरोना ने सबको हिला रखा है….,
डेंगू, मच्छर,कैंसर तक सबको हरा रखा है…!
ऊफ….!एक कोरोना ने सबको हिला रखा है…।
बचो-बचो कोरोना से यह रोग बड़ा गंभीर है..,
होता सिर्फ खांसी जुकाम और बदलते वक्त की तस्वीर है..!
हो चाहे छोटी-सी “गले में खराश”..!एक पल ना तुम इग्नोर करो….,
फॉरेन दोडो चिकित्सा की तरफ जल्द इसको दूर करो…!
ना आई अभी तक दवा इसकी, फिर कैसे तूम रोक-थाम करो..????
डरते क्यों हो मेरे भाई…, चलो घरेलू उपचार करो..!
धो-लो तुम मुंह-हाथ बार-बार..,
दिन में कम से कम पांच बार..।
करो कवर खुद-को कपड़े से..,
के छींक से ना हो कोई दूसरा शिकार….!!
अंजान लोगों से तुम, थोड़ी-सी दूरी बनाओ…,
जंगली जानवरों से.., थोड़ा तुम परहेज निभाओ…!
चिकन-अंडे के सेवन से खुद-को बचाओ…,
फल-सब्जियां खाकर खुद को स्ट्रांग बनाओ…!
करना स्वस्थ स्वास्थ्य को..तो नमाज जैसी एक्सरसाइज कराओ…!
कुछ वक्त बेठ सुकून के ,उस रब के गीत गुनगुनाओ…!
बैठो तुम धूप में ,गर्मी कि-सी शिद्दत लाओ..,
लाओ विश्वास मन में,
और बचने की उम्मीद जगाओ..।
अपनी विश्वास से ही, कोरोना को मार गिराओ..!!
Aweee nice ….
# by by Corona