खुशियां

उफ़…! आज यह मौसम क्या रंग लाया है..,

बिन बात ही लबों पर हंसी-सी लाया है.!!

वैसे तो हम मुस्कुराते ही रहते हैं..

पर ये मौसम होठों पर खिल-खिलाहट सी लाया है !!

रागो में गाना ,झूम कर नाचना..,

बच्चों के साथ मस्ती, काम में भी खुशी..!!

उफ़…! यह इतनी सारी खुशियां क्या झूम कर लाया है…,

आज ये मौसम दिल खोलकर जिलाया है…!!