चलो आज कुछ मीठी यादें लौटाते हैं….,
मैं बन जाऊं फिर वही जिद्दी – मीठी लड़की…,
और तुम्हारा सडू -पन हटाते हैं…।
चलो आज फिर कॉफी और चाय में…,
थोड़ी बहस करवाते हैं…।
कहदें तुम्हें.., तुम्हारे चाय-से इश्क में….,
कॉफी हमारी बेस्ट है….।
चलो आज फिर.. हारकर जीत जाते हैं…।
छोड़कर कॉफी को अपनी…..,
हम भी चाय अपनाते हैं..।
वो चाय-से इश्क में तुम्हारे…,
जाने कितने “डब्बे भरे” मेरे रह गए…।
खाली रहते कॉफी के डिब्बे…,
अब भरे-भरे से रह गए..।
यह सड़ूपन -सी मोहब्बत मैं तुम्हारी….,
चलो कुछ नया बनाते हैं….।
मिलाकर दोनों चाय कॉफी को…,
फिर साथ मिला पी जाते हैं…।
पर नशा चढ़ा फिर मुझे चाय का…,
कॉफी का तो उतर गया….।
चलो आज फिर थोड़ी मीठी यादें लौटाते है…,
छोड़ने के लिए कॉफी फिर कॉफी अपनाते हैं…।।
Chay first love ❣️
Ty
Fabulous
Ty bhuttuuuu