उसके नाम का जोड़ा पहनने को कब से तैयार बैठे हैं…,🙈
दिल मे लिए हजारों बेचैनी, और अंदर ही अंदर अनजानी खुशी का लिए गुमान बैठे हैं…!🤗
इंतजार में उसकी राहों को तकते…,😁
बस पलके बिछाए हम यार बैठे हैं…!☺️
कभी गालीब, कभी मीरां, तो कभी जूलेखा बन जाते हैं..,😇
हम बावरे मोहब्बत में आहटो के लिए शुमार बैठे हैं..!🥴
कभी हंस जाते हैं उनकी नादानी हो पर…,🤪
तो कभी रो पड़ते हैं उनकी मेहरबानीयों पर..!🥺
कभी दिखता है एक प्यारा सा आंचल जो उसकी मां का..,🤩
बस खुशी.. , खुशी.. और खुशी में पागल से हो जाते हैं…!🥳
होठों की खुशी आंखों से छलक जाती है..,🤠
हम सिले होठों से हर बात दिल ही दिल में कर बैठे हैं..!😌
कैसे कह दें उसे के अब इंतजार की घड़ी खत्म कर दो…?😛
अब तो इंतजार कि हर घड़ी पार कर बैठे हैं…!🙃
देखें उसकी तबस्सुम तो फिदा से हो जाते हैं..,🥴
निगाहें भी उस यार पे खूब जमा़ बैठे हैं..!😍
हंसना.., खेलना…, रूठना और मनाना..,🥰
हर चीज पर दिल हार बैठे हैं….!🙈
अब और कैसे ज़ाहिर करें अपनी बेसब्री को…,?🤭
हम तो हर चीज बस उस पर किए कूर्बान बैठे हैं…!😌
दाव पर लगा बैठे हर चीज को..,😊
अब तो बस उनके कर्जदार हुए बैठे हैं..!😚
मोहब्बत से बस कह दे, कुबूल हैं…? के वह तीन अल्फाज़…,🙈
हम तो अपनी जिंदगी.. उन्हीं पर निसार बैठे हैं…!😌
कैसे रोकू खुद को ..उनके बारे में लिखने से..,😎
अभी तो आधी बात भी उनकी बता ना पाए…!🤐
बस होठों पर हंसी.., दिल में खुशी …,आंखों में नमी..,🥴
और तसव्वूर में उन्हीं की याद लिए बैठे हैं…,😴🤩
ऊफ्फ…! हम तो मोहब्बत में अब खुद को ही हार बैठे हैं..,!😇
खुशी यह हमारी ज़ाहिर ना कर पा रहे..,🤭
बस आंखों से छलकते हैं अश्क.., और ज़हन में लिए दीदार बैठे हैं…!🤩
Soperbbb bahna☺️☺️☺️
Tyy BHAIJAAN ☺️
Tyyyyy BHAIJAAN
Wow didu great ❤️❤️❤️❤️
Tyyy bhuuutttuuuu
Tyyyy bhuuutttuuuu
Awesome…. Ufff ye love
Ty dear☺️