खुशियों की सौगात ले आए…,
दुआओ की बरसात ले आए….!
हंसते – रोते ज़िन्दगी की कुछ मीठी याद ले आए…,
देखो यारो आज हम फिर वो अहसास ले आए…!!
कभी हंसते – हंसते तुम रों देते….,
कभी रोते – रोते हंसते थे हम…!
कभी खिलखिला के तुम नच देते…,
कभी डरे सहमे रहते थे हम…!!
कभी लड़ते- झगड़ते फिर मनाते….,
फिर रूठ- मुंह फूलाते थे हम…!
प्यार से आकर ..,गले लगाकर ..,
फिर यूं हीं मनाते थे तुम….!!
कभी करते छुपन- छुपाई …..,
कभी एक -एक मैसेज तरस जाते थे हम…!
कभी सुनाते एक आवाज़…,
दिल को सुकून दिलाते थे तुम…!!
हम- तुम…, तुम- हम के खेल में…,
यूं हीं ज़िन्दगी गुजरवाते है हम…,
मीठी यादों के पलों को….,
अब दिल में ही सजाते हैं हम…!
मीठी यादों का वो दिन…!
एक आज भी तो आया है…,
देखो जानी…! बर्थडे जैसा…,
एक त्योहार आया है…!
बलाएं लूं…., दुआएं दूं…..,
खूब बढ़- चढ़ मोहब्बत लूटाऊं मैं…!!
कैसे करूं विश भी तुमको….,
बस दूर से प्यार निभाऊं मैं…!
बस दूर से प्यार निभाऊं मैं…!!