वो बिन बोले ही तेरा मेरे सामने आ जाना…, अच्छा लगता है थोड़ा- थोड़ा प्यार से सताना….! वो बिन मुंह धोए, बिन मेकअप के ही तेरे सामने बैठ जाना.., अच्छा लगता है तेरा प्यार से डांट के फिर गले लगाना…! वो तेरी ख्वाहिशें.., मिलने वाली हर बार बातो में टाल देना.., अच्छा लगता है फिर […]
वह पूछते हैं किस हाल में हूं मैं…?? क्या उनको मेरी खबर नहीं…?? तो सुन ए आशिक ! माशूक की सदा….! अपनों ने साथ अब छोड़ दिए .., लोगों ने हमदर्दी वाले पन्ने मोड़ दिए…, बिता रहे हैं जिंदगी मुजरिमो की तरह.., मांओ भी मोहब्बत वाले अंदाज छोड़ दिए…, समझा जिसे हमशरीक उन अपनों में […]
जिंदगी में कुछ हादसात ऐसे हुए…, के आंसू-आंसू में बरस गए हम…। जिनके बिन ना रह पाते एक पल भी …, एक आखरी मुलाकात को तरस गए हम…। चाह कर भी ना बोल सकते हैं.., ना लिख सकते हैं…, और ना सुना सकते अपने जज्बातों को…, बस कुछ ऐसे ही बिन परो के आजाद हो […]