Father daughter love Baba ki rani Papa, abbu ,baba, Appa G

प्यार लुटाया होगा.. #बाबा #प्यार

क्यूं कहते है लोग की पहला प्यार मा ही होती हैं…?

पहले प्यार का हक बाबा के पास भी तो आया होगा…!!

यूं हीं नहीं रानी बनकर राज़ करती हैं बेटियां मायके में…..!

इस मायके को राजमहल बाबा ने ही तो बनाया होगा…!!

जब पड़ी होगी कुछ काम करले की डांट मां से….!

तो टाइम आने पर खुद कर लेगी कहकर ….,

बाबा ने ही बचाया होगा…!!

हां..! सच कहते हैं लोग..! मां के बिना घर सुना रहता है..!

पर इस घर को घर बनाने में..,

एक किरदार बाबा ने भी निभाया होगा..!!

माना के मां की वजह से दुनिया में जीते हैं…,

पर दुनिया को जीतने का हुनर….!

बाबा ने ही तो सिखाया होगा….!!

हां सच है ये बात…! मां देती हैं हर मुश्किल में साथ…!

पर मुश्किल को कब कहा हैंडल करना हैं…,

ये बाबा ने ही तो बताया होगा…!!

हां..! मां थप्पड़ मारने के बाद …,

प्यार से सर पर हाथ फेर देती हैं..!

पर डांट लगने के बाद बाबा ने ही तो बहलाया होगा!!

जब आए कोई मुसीबत तो..! मां परेशान हो जाएंगी.. !

ये सोच पहला फोन बाबा को ही लगाया होगा…!!

चुपके – चुपके रों लेंगे वो अक्सर ही अकेले…,

अपना दुःख- दर्द , तकलीफ आपको थोडे ही बताया होगा…!!

याद करो ना तुम थोड़ा…!

कहीं इसलिए तो उनको सुपर हीरो.., सुपर मेन कहकर बुलाया होगा…!!

चलो बात करते हैं हम गुड़िया की…!

किसने किसको कितना हंसाया होगा…??

बचपन वाली गुड़िया से हम प्यार बहुत करते हैं…,

मांगे जो कोई बार बार फिर भी ना देते हैं..!

बाबा ने भी अपनी गुड़िया को .., बचपन से खिलाया होगा…!!

कभी घोड़ा बनकर घुमाया होगा..,

कभी उंगली पकड़ कर चलाया होगा…..!!

बहुत अनमोल होते है.., बाबा के लिए गुड़िया के आंसू..!

शायद तभी .., कभी बाबा ने गुड़ियां को थप्पड़ तक ना लगाया होगा..!!

पर..,क्या गुड़ियां ने भी बाबा को इतना ही हसाया होगा..??

शायद गुड़ियां ने बाबा को हमेशा ही सताया होगा….!!

ये सवाल मेरे दिल को हर बार सताता है..!

कितनी बेईमान है बाबा की गुड़ियां….! हर बार बताता है..!!

नाजो से पाला होगा..,अपनी नाज़ुक सी गुड़ियां को..!

उसके सपनों को पूरा करने को.., अपने सपनों की दबाया होगा..!!

आंखों में आसूं लेकर.., अपनी सारी ज़िद मनवाती है…!

गुड़िया नादान है बाबा…, इसलिए हर पल आपको सताती हैं..!!

अपनी गुड़ियां की तरह.., बेजुबान है ये गुड़िया भी बाबा…!

शायद इसलिए कितना प्यार करती है आपसे

कभी नहीं बताती हैं…!!

पर बिन कहे उसका हाल..,अपने भी तो जाना होगा..!

ऐसे ही नहीं गुड़ियां ने आपको ….,

अपना सुपर हीरो माना होगा…!!

सुपर हीरो माना होगा…!!

4 Replies to “प्यार लुटाया होगा.. #बाबा #प्यार

  1. Waah besti waah , bhut khoob likha he apne haqikat bayan ki baba ki jise hum dekhte ..
    To good yrr
    Keep it up
    Your thoughts & blog awsm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.