Latest Updates

भाई-बहन की यारी सबसे प्यारी #लव #गुस्सा 😎

क्या कहूं तुझे मोटी मैं…, तू एक छोटी सी बच्ची है…।🤭
कद हुआ है बड़ा तेरा …, अक्ल से तू कच्ची है…!👊🏻

मेरी जान …,मेरी भंगन.., अभी तो तू मासूम है..,😇
कैसे कहूं तुझे पागल कितनी तू नादान है….!🙃

मुझे कहती तू मोटो का बच्चा..😕
भूले मत मैं तेरा भाई हूं…!😎
एक के बदले एक उठाकर में भी तुझसे लड़ लूंगा…!👊🏻😕
तेरी कहीं हर बात को बस प्यार से सुन लूंगा..!☺

पर यह ना समझ हार गया हूं…,🤨
मैं अभी भी मां का राजा हूं..!😎
दुल्हन बना के निकाल दूंगा ..,😝 बजाऊंगा तेरा बाजा मैं..!🥳

जलेबी बाई कोई नाम रखता भाई का…,😕
तु उसी जलेबी में मिला हल्का सा मीठा सोडा है…।🤪 खिला-खिला के मूझ हीरो को तूने कितना फूला दिया..!🙁
अरे याद है ना..! तूझे मंदिर के बाहर से मैंने उठा लिया…।😁

चीड़ जाती है बंदरिया की तरह..😒,
छछूंदरी -सी बन जाती है।😝
मुझे देख मैं तेरा हीरो..,😎
तेरे लिए शेर-सा बन जाता हूं..!🦁

बहुत दूर है रे मोटी हम तो..,😕
पास होती तो बताता मैं..😎
रोज सवेरे कूट के तुझको..,👊🏻
दिन भर खूब सताता मैंै😍

प्यार है तुझसे बहुत सारा ..,😘😍
पर एक पल‌ भी ना जताता मैं..!😏
मां के सामने तुझे डांट कर..,😉
भाई होने का हुकुम चलाता है मैं..!😝

तू जो रोती रूठ के मुझसे….🥴,
तुझे खूब मनाता मैं..!🥰
पैसे देता.., चॉकलेट लाता.,🤫🍫
जाने क्या क्या नखरे उठाता मैं..।🥴

यह सोच कर कि यह मोटी एक दिन छोड़कर चली जाएगी….😓,
छुप-छुप खुद को रुलाता है मैं.…🙃.!
तेरी विदाई पर याद रख !..,🤨
खूब गाड़ी वाला सॉन्ग बजाता मैं…!🤪

कहता गाड़ी वाले से ले जाए इसको…,😆
घर का कचरा साफ कराता मैं…!😁
पर मोटी तेरी जाने पर ..,😐
फिर से ही रौ जाता मैं…😓

फिर मैं करता मिन्न्ते रब से…,🤲🏻
तेरी जल्दी घर आने की…!😃
आने पर तेरे घर वापसी .,🥳
तुझे फिर इतना सताता मैं…!😁🤣

क्या-क्या बोलूं ,क्या-क्या सोचूं..,🤣
कितना कुछ कराता मैं….!👊🏻😘😎
मत भूले के बदल गया हूं…,😏
फिर वापस भंगन कहकर चिढ़ाता मैं..!🥴
तुझे सताकर.., खूब रुलाकर..,🙁😰
फिर वापस हंसाता मैं…!😌😍😘

(यह पोस्ट आयशा मेमन के भाई की स्पेशल डिमांड पर है आयशा मेमन के लिए..! स्पेशल डिमांड के लिए शुक्रिया😊)

18 Replies to “भाई-बहन की यारी सबसे प्यारी #लव #गुस्सा 😎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.