क्या कहूं तुझे मोटी मैं…, तू एक छोटी सी बच्ची है…।🤭
कद हुआ है बड़ा तेरा …, अक्ल से तू कच्ची है…!👊🏻
मेरी जान …,मेरी भंगन.., अभी तो तू मासूम है..,😇
कैसे कहूं तुझे पागल कितनी तू नादान है….!🙃
मुझे कहती तू मोटो का बच्चा..😕
भूले मत मैं तेरा भाई हूं…!😎
एक के बदले एक उठाकर में भी तुझसे लड़ लूंगा…!👊🏻😕
तेरी कहीं हर बात को बस प्यार से सुन लूंगा..!☺
पर यह ना समझ हार गया हूं…,🤨
मैं अभी भी मां का राजा हूं..!😎
दुल्हन बना के निकाल दूंगा ..,😝 बजाऊंगा तेरा बाजा मैं..!🥳
जलेबी बाई कोई नाम रखता भाई का…,😕
तु उसी जलेबी में मिला हल्का सा मीठा सोडा है…।🤪 खिला-खिला के मूझ हीरो को तूने कितना फूला दिया..!🙁
अरे याद है ना..! तूझे मंदिर के बाहर से मैंने उठा लिया…।😁
चीड़ जाती है बंदरिया की तरह..😒,
छछूंदरी -सी बन जाती है।😝
मुझे देख मैं तेरा हीरो..,😎
तेरे लिए शेर-सा बन जाता हूं..!🦁
बहुत दूर है रे मोटी हम तो..,😕
पास होती तो बताता मैं..😎
रोज सवेरे कूट के तुझको..,👊🏻
दिन भर खूब सताता मैंै😍
प्यार है तुझसे बहुत सारा ..,😘😍
पर एक पल भी ना जताता मैं..!😏
मां के सामने तुझे डांट कर..,😉
भाई होने का हुकुम चलाता है मैं..!😝
तू जो रोती रूठ के मुझसे….🥴,
तुझे खूब मनाता मैं..!🥰
पैसे देता.., चॉकलेट लाता.,🤫🍫
जाने क्या क्या नखरे उठाता मैं..।🥴
यह सोच कर कि यह मोटी एक दिन छोड़कर चली जाएगी….😓,
छुप-छुप खुद को रुलाता है मैं.…🙃.!
तेरी विदाई पर याद रख !..,🤨
खूब गाड़ी वाला सॉन्ग बजाता मैं…!🤪
कहता गाड़ी वाले से ले जाए इसको…,😆
घर का कचरा साफ कराता मैं…!😁
पर मोटी तेरी जाने पर ..,😐
फिर से ही रौ जाता मैं…😓
फिर मैं करता मिन्न्ते रब से…,🤲🏻
तेरी जल्दी घर आने की…!😃
आने पर तेरे घर वापसी .,🥳
तुझे फिर इतना सताता मैं…!😁🤣
क्या-क्या बोलूं ,क्या-क्या सोचूं..,🤣
कितना कुछ कराता मैं….!👊🏻😘😎
मत भूले के बदल गया हूं…,😏
फिर वापस भंगन कहकर चिढ़ाता मैं..!🥴
तुझे सताकर.., खूब रुलाकर..,🙁😰
फिर वापस हंसाता मैं…!😌😍😘
(यह पोस्ट आयशा मेमन के भाई की स्पेशल डिमांड पर है आयशा मेमन के लिए..! स्पेशल डिमांड के लिए शुक्रिया😊)
NIce ….
Nic dear
Ty sir
Ty sista
Bahut khoob
Ty g
Super se v upar
Ty sir
Suuuppppeeerrrr sseeee upppeeerrrrr wala
Tyyyy BHAIJAAN
Masttt hai
Ty bhuttuuuu
Nice
Ty sista
Bhut khub
Shukriya baji
Bhai bhn ki yari sbse pyari
Right.. worlds best relationships ..I really miss mAh bro