एक भाई थोड़ा मोटू- सा…,
एक भाई उम्र में छोटू- सा..!
एक भाई थोड़ा क्यूट – सा…,
एक भाई थोड़ा म्यूट- सा..।
एक भाई जो हर दिन फिक्र मेरी जताता है…,
एक भाई जो हर वक़्त मुझे हसाता है…।
एक भाई थोड़ा खडूस- सा…., अकेले चॉकलेट खाता है…,
एक भाई थोड़ा स्वीट- सा.., “जा लेले चॉकलेट पैसे मै दूंगा “
कहकर मुझे मनाता है…!
एक भाई जो हजारों काम होने पर भी…,
रिश्ता मेरा निभाता है…,
एक भाई जो हर वक़्त बस मुझे सताता है…!
डांट – गुस्सा- झगड़ा सबकुछ मैं उस पर करती हूं…,
फिर भी हर बार आकर…, कितना प्यार जताता है….!
हजारों टेंशन होने पर.. , आकर वो मुझे बताता है…,
इरेटेड करकर .., गुस्सा मेरा वो.. सहकर जाता हैं…!
फिर भी देखो मेरा वीर… कितना प्यार लुटाता हैं…,
बोलकर सॉरी बिना गलती भी.., मेरे नखरे उठाता है…!
नाजो से रखता है वो मुझको .., पलको पे मुझे बिठाता हैं…,
मेरा भाई देखो यारो… कितना प्यार लुटाता है.., कितना प्यार लुटाता है…!!
wa laddoooo
Ty veer g