वीर ओह मेरे सोणे वीर..,
तुझ जैसा ना मिला मुझे.., कोई हीर..,
तू है तो हर मुश्किल मैं..,
पार यूं कर जाती हूं..!
वीर मेरे तेरे साथ होने से…
हर पल निखर सी जाती हूं…!!
वीर तू हीरो हैं..
हर मुश्किल हाल का.., हल है तू..!
वीर मेरा गुरूर है तुझ पर…,
कितना नटखट- चंचल है तू..!!
वीर तेरे होने से..,
मजबूत सी बन जाती हूं…!
वीर तुझको खोने से…,
हर पल सहम सी जाती हूं…!
वीर तू है ताकत मेरी..,
मुझमें बसा है तेरा प्यार…!
वीर तू है ज़हानत मेरी…,
तुझसे है जमाना रोशनदार….!!
वीर तेरा साथ होना काफी हैं…,
वीर तेरा नाम होना काफी हैं…!
तू गर ना हो कभी, पास मेरे…,
फीर भी, तेरा अहसास होना काफी हैं…!!
वीर ओह मेरे वीर….,
तू है लाडो की पहचान एक….!
तेरे दम से ही तो ..,
ज़िन्दगी में है, खुशियां अनेक…!!
Beshak bhut khub likha he apne
Bhut khub