लोग कहते हैं क्या हों गया जो वो ना मिला…??
किसी ओर को देखो….,
किसी ओर से मोहब्बत हों ही जाएंगी…..!!
मैं कहती हूं.., वो मोहब्बत किस काम की..??
जो पहले किसी ओर से और बाद में किसी ओर से हों जाए….
मोहब्बत तो वो है…..!
जो एक से हुई…,
फिर चाहे जिस्म ही किसी ओर का क्यूं ना हो जाए…,
पर मोहब्बत दुबारा ना हो पाए…..!!