सुनना वो तेरे जैसा नहीं है पर मुझे अच्छा लगता है..,
वह बात बात पर डांट देता है पर मुझे सच्चा लगता है..,
जब गलती रियलाइज होने पर हर बार सॉरी बोलकर मनाता है..,
सच कहूं तो मुझे बहुत प्यारा सा बच्चा लगता है…
सुनना वो तेरे जैसा नहीं पर मुझे अच्छा लगता है..!
कभी अपनी शेरनी बोलकर किसी से ना डरने को कहता है..,
कभी खुद ही बंदरिया बोल कर मुझे बहुत छेडता है…,
चुहिया ,मोटी, बैटरी कहकर जब अपनापन जताता है…,
सच कहूं तो मुझे बहुत अच्छा सा लगता है…,
सुनना वो तेरे जैसा नहीं पर मुझे अच्छा लगता है..!
सपनों के दौर से गुजर रही है जिंदगी…,
पर मुझे यह सपना सच्चा-सा लगता है..,
वह कहता है मुझे “कोई नहीं हूं मैं तेरा”..,
पर फिर भी मुझे वह अपना सा लगता है..,
सुनना वो तेरा जैसा नहीं पर मुझे अच्छा लगता है..!
बहुत दूर से परखा है इस रिश्ते को..,
इसका धागा अभी कच्चा- सा लगता है…,
पर सच कहूं मुझे यह कच्चा धागा भी अच्छा लगता है..,
सुनना वो तेरे जैसा नहीं पर मुझे अच्छा लगता है..!
Ye rishta kya kahlata hai
Ye rishta pyr ki trf ek ishara h
Accha g.
Pta hota to post Q krte..