हां….. मुझे प्यार हुआ है…,
हां….. इस बार भी हुआ है….,
अरे हां …… ! उसी से हुआ है…..।
तो क्या हुआ थोड़ी दूरियां हम दोनों में आ गई….,?
तो क्या हुआ लोगों ने हमें बदनाम किया…..,?
तो क्या हुआ हमारी अब बात ना होती….?
पर फिर भी यह सच है….,?
हां … मुझे प्यार हुआ है…..।
हां….इस बार भी हुआ है….,
अरे हां……! उसी से हुआ है….।
क्या बहाने बनाऊं…..? की “मजबूरीयां है”…??
पर इससे मेरी मोहब्बत तो जाने क्यों बढ़ती ही जा रही है…।
मेरे दिल में उम्मीद और जगती-सी जा रही है….,
ये फासले ही करीब से ला रहे हैं..,
शायद उसको खोने के डर से ..,और करीब होते जा रहे हैं..।
अब क्या बताऊं साथी तुम्हें…,
तुम तो मेरा साया हो……।
मेरे दिल, रूह, बातों में उसी का जिक्र होते जा रहा है…,
हां…..अब फिर मुझे प्यार होता जा रहा है…..।
हां … मुझे प्यार हुआ है..।
हां…. इस बार भी हुआ है….,
अरे हां…..! फिर उसी से हुआ है….।
उसका चुपके से मेरी फिक्र करना…,
अरे…., अपनों से मेरा जिक्र करना …,
एक-एक पल को संजोए रखना…,
हर एक मोहब्बत को ताजा रखना…,
हर एहसास वो दिलाए जा रहा है…..,
हां…., अब फिर प्यार होते जा रहा है..।
हां…. इस बार भी हुआ है….,
अरे हां…… उसी से हुआ है…।
उसका ना-उम्मीदी में भी उम्मीद रखना….,
टूटे को भी जोड़ें रखना…।
फिक्र में मेरी रातों को जग कर..,
वह फिर रोते जा रहा है……।
हां….. अब पहले से ज्यादा मुझे प्यार होते जा रहा है…।
हां…. अब फिर मुझे प्यार हुआ है…।
हां…..इस बार भी हुआ है…,
अरे हां…. उसी से हुआ है…।।
❤ nice
Ty
Subhanallah
Pyaar kya cheez he yrr
Beshk
Bhut khubsurat
Ty
Masha allah very nice
Ty bro☺️