आज फिर मुझे उस दिल – ए- गुलजार पे प्यार आया है….,
देखो – देेेखो मेरा मेहबूब खुद लिए दीदार आया हैं….।
खो ना दूं होश अपने.., तसव्वुर उसका करके..,
आज धड़कनों में भी एक बदलाव आया है..।
क्या कहूं साथी तुमको…..??
आज मेरा जां- निसार आया है।
साथ है वो इस पल में जो …..,
तो जीने में करार आया है….।
भुलाकर अपने हर काम को, उसका ही ख्याल आया है…।
केसे बताऊं….ख़ुशी अपनी यारो..??
आज मुझसे मिलने ,सिर्फ मेरे लिए…, दिले बहार आया है…।
साथ उसके हर पल चलना ..,जैसे जीने में जीना लाया है…..।
चलती हवा, थमती धड़कन, लबो पे मुस्कुराहट सजाया है…।
उसके करीब होने का अहसास.. हर पल मुझे गुदगुदाया है…,
केसे बताऊं ख़ुशी अपनी.., कितना मुझे प्यार आया है..??
आज मेरा मेहबूब.., दिले गुलजार.., मुझसे मिलने आया है।।
कांपने लगे है हाथ मेरे.., ख़ुशी भी ना-जता सकता हूं…।
बस लबो पे मेरे है मुस्कुराहट…,हर तरफ ख़ुशी- सी
छाई है।
सोचा भी ना मोहब्बत में मेरी.., मकाम ये भी लाया है…।
आज मेरा मेहबूब… गूल – ए- गुलजार…, मुझसे मिलने आया है…।
दीदार के उसके पंक्ति क्या कहूं…..,??
आंखे देखूं…? के लबों के उसको….??
कभी थाम लू मैं बढ़कर हाथ…….,
कभी कानो मै उसकी आवाज सूनूं…।
जाने क्यू आज खुद पर भी.., मुझको यूं प्यार आया है,
आज मेरा मेहबूब.., दिल – ए- बेमिसाल.., मुझसे मिलने आया है..।
आइना भी देख – देखकर अक्श …, कितना ये शर्माया है..…।
आज मेरा मेहबूब…., गुल – ए- गुलज़ार मुझसे मिलने आया है।
हां….., ये खुशी…, कुछ पल की ही सही…,
पर ज़िन्दगी ये जिलाया है……।
मेरा मेहबूब मुझसे मिलने…., देखो मिलने….. , मेरे लिए ही आया है……।।
Masha allah very nice
Tyyy bhai
Mashallah
Bhut khub besti
Apke thoughts dil ko chuu jaate he
U r a great blogger ❣️❣️✨
Tyyyy bestiiii ❣️
Subhanallah fabulous post didu #yaara nd mere dill ki feelings ko aapne etne behtareen andaaz me lafzo me utaar diya superb didu ♥️♥️♥️♥️♥️♥️
No need bhuttuuuu. Mah allahh bless both of u beautiful couple
Masallah BEAUTIFUL
Ty jnab