एक वादा था तेरा….,
हाथ ना छोड़ने का….!
आज दिल बहुत रोया…,
फिर खाली हाथ देखकर…।
We Write All About Feelings…
एक वादा था तेरा….,
हाथ ना छोड़ने का….!
आज दिल बहुत रोया…,
फिर खाली हाथ देखकर…।
एक प्यारा- सा चेहरा जिसे मां माना था…,👵 बहुत से लोगो को जिसने ..,एक बंधन में बांधा था…!😍 अलग – अलग रिश्तों से परिवार बना था..,😇 भुआ – भाभी .., दादी – चाची.., 🤩 इन्हीं से आंगन सजा था…!🥳 एक – दूजे के बीच टशन वाला झगड़ा था..,🥴 बोले खिलाफ इनके कोई…,😕 प्यार भी इतना […]
उसके नाम का जोड़ा पहनने को कब से तैयार बैठे हैं…,🙈 दिल मे लिए हजारों बेचैनी, और अंदर ही अंदर अनजानी खुशी का लिए गुमान बैठे हैं…!🤗 इंतजार में उसकी राहों को तकते…,😁 बस पलके बिछाए हम यार बैठे हैं…!☺️ कभी गालीब, कभी मीरां, तो कभी जूलेखा बन जाते हैं..,😇 हम बावरे मोहब्बत में आहटो […]
आज आंखो मै तेरा चेहरा था…, पलकों में तेरा पेहरा था.., आज अशकों में भी छुपी.., एक याद पुरानी थी…, आज फिर जानी….! तेरी मेरी कहानी थी…, आज पहुंच गए कहानी के.., शुरुआत में…, तुम थे पाकीज़ा सफर पार.., ओर मेरा मेसेज जाना था .., इसी राह सफर में ही तो…, तुमने मुझे पहचाना था…, […]