बाबा.. ओह मेरे बाबा.., आप तो मेरे साथी हो, मेरे सुख- दुःख, भागीदारी के, हर चीज के आदी हो, बाबा.., ओह मेरे बाबा.., आप तो मेरे साथी हो…! बाबा, गर गलती हो कोई मुझसे, माफी भी तब कर देना.., अपनी रानी बेटी को.., बाहों में छुपा लेना.., बाबा.., ओह मेरे बाबा.., प्यार से पास बुला […]
Daughters love
आखरी वक़्त हैं मेरे मौला।
आखरी घड़ी हैं मेरी मोला, शर्मसार ना मुझको करना तू, अपनी रहमत के साए में, सदा मेहफूज रखना तू, हैं तू जो साथ मेरे मोला, हर मुश्किल पार कर जाऊंगी, मौला में दुनियां में भी, मंजिल तक पहुंच जाऊंगी, हैं मुश्किल बड़ी बे – बाक, तूफानों ने भी घेरा हैं, बचा ले खुदा मुश्किलों से […]
मां कहलाती हैं….!
वो जो रूठने पर मेरे., प्यार से जो मनाती हैं.., वो जो रोने पर मेरे.., मुझको जो हंसाती है…, वो जो भूक – प्यास.., धूप – तपिश.., सब में याद आती हैं.., कोई और नहीं यारो…, वहीं मां कहलाती हैं…!! वो जो डांटे प्यार से.., कभी गुस्से में आंख दिखती हैं.., वो जो देखे गलती […]
बाबा मैं जिम्मेदार हुईं #बेटी से बहू का सफर #जिम्मेदारियां
आज अचानक से ही देखो, केसे में बड़ी हुई.। कल तक थी बाबा की बिटिया…, इक रात में ही बहू हुई..! खाना- पीना कपड़े, बर्तन…, ये सब ना मुझको आते थे।। बिस्तर में ही देखो मुझको चाय तक मिल जाते थे..। उगता सूरज.., दिन ढले तक… मैं खूब धूम मचाती थी..! बाबा के आंगन मै […]
मैं गुड़िया बाबा की लाड़ली #बेटियां #ख़ुशी #लाड़ली
मैं गुड़िया बाबा की लाडली… मां के आंगन का फूल हूं मैं…! पिता की मजबूत बाजू तो…, अपनों का गुरूर हूं मैं…! मैं खिलती हू खिल उठ – ने को…, घर मेरा खिल जाता हैं…! जो रों दूं मै दर्द में तो…., घर मेरा उदास हो जाता हैं…! मैं बढ़ती हूं बढ़ जाने को…, दुनिया […]
ग़र जो तुम होती मां 😢…
ग़र जो तुम होती मां…., तो दिल के हर जज्बात कहती…। कुछ सुनती…,कुछ सुनाती…., दिल के हर हालात कहती…..। जो होती तुम मां.. सामने मेरे…, तो सीने से तेरे लग जाती…। गोद में सोती.., प्यार से तेरे… , खूब लाड तू मुझ-पर लुटाती….। कभी करती फरमाइश तुझसे.., कभी कोई ख्वाहिश बताती…। कभी जो लगता डर […]
मां: काश फिर बचपन लौट पाते😚😍😘
क्यों कर याद नहीं आता.., मैं कैसी बड़ी हुई..,? मां क्यों कर याद नहीं आता के मैं कब चलना सिखी थी..? क्यों कर याद नहीं आता जब मुझे चोट लगी और तुने प्यार से उठाया था..? आंसू पूंछकर मेरे ,सीने से मुझे लगाया था…! क्यों कर याद नहीं के मैं कब रोई ,ओर तूने मुझे […]
उसको खोने का डर😓
मोहब्बत चीज क्या है इस नाम का एहसास होते जा रहा है., गुजरते वक्त के साथ हर लम्हा गुजरता जा रहा है .., उसको खोने का डर अब और बढ़ता जा रहा है!! कभी करती हंसी-ठिठोली, कभी करती सयानी बातें , हर एक को अलग-सा एहसास दिलाए जा रही है उसको खोने का डर अब […]
मां तेरी कमी…😔
मां तेरे बिन ये घर बिखर-सा रहा है.., हर कोई दिखता मजबूत पर सब टूट-सा रहा है..! हर चीज में तेरी खुशबू महसूस-सी होती है.., इन कानो को भी तेरी आहट महसूस-सी होती है..! अंदर ही अंदर टूटे से लग रहे है.., मां मेरा घर बिखरता सा लग रहा है ..!! ना कोई गले लगाकर […]
मां (Maa)😘
मां मेरी है ममता की मूरत , सुन्दर है जिसकी सूरत…😘😍 लाड प्यार से मुझे पहले है पाले , ना पड़ने दे कभी वो छाले..🤗. प्यार से हैं मुझे सुलाती, मुस्कुराकर सवेरे हैं जगाती….🥰 अच्छे बुरे की पहचान कराती , दुनिया के बारे में बताती..🤔 कहती है सबका करो सम्मान, उसी से होगा जग में […]