आज बड़े अरसे बाद.. तेरी तस्वीर को चुपके से.. छुपाकर निकाला.., पहले देखी हल्की सी झलक…, फिर कुछ दिल को संभाला…, फिर नज़रे चुराते लोगो से.., इधर उधर नज़र डाला…, फिर धीरे से रोशनी बढ़ाई फोन की.., ओर, तस्वीर को तेरी देख डाला.., जाने कैसे देखते ही…, ख़ामोशी सी तारी हुई.., ना चाहते हुए भी […]
Love shayari
सुकून : मोहब्बत
जानते हो, सुकून क्या होता है?? वो जो मोहब्बत के हर अहसास को, हर जज़्बात को, बिन कहे समझ जाए, वो होता है सुकून…! जब आप तकलीफ में अकेले हो, ओर कोई आकर प्यार से आपके आंसू पूछकर, आपको इतने ही प्यार से गले से लगा ले.. वो होता है सुकून…! जो डर के मारे, […]
मोहब्बत या अपने…??
कैसे कह दूं मोहब्बत की हूं बस…., एक मोहब्बत मेरे मां- बाप ने भी तो निभाई है.., ओर.., केसे कह दूं के वो कुछ नहीं मेरे लिए…., हर कदम मोहब्बत उसने भी निभाई हैं…! हां…! हूं मजबुर हालातों में.., ना इधर की जानिब जा सकूं…, ना उधर किसी को खो सकू…! और.., उसे छोड़ने का […]
ख़ुदको मीरां बना लेंगे
मोहब्बत उनकी देखो यारो… पागल से हो जाते हैं…., हम पागल मोहब्बत में…, ओर क़रीब हो जाते हैं….!! एक पल ना रह पाते बिन उनके…, दूरी में भी अहसास जिए जाते हैं….! आज नहीं तो कल मिलन होगा…, ये सोच बस जिये जाते हैं…!! मोहब्बत है दिलो में भरी.., हर रोज इसे बढ़ाते जाते हैं….! […]
हिसाब
वो करते रहते है…., अक्सर उंगलियों पे हिसाब हमारी मुलाक़ातो का…! हम ख़्वाब में मिलकर फिर उनकी गिनती भुला देते हैं..!!
अच्छा लगता है #मोहब्बत #यकीन #ख्वाहिशें
वो बिन बोले ही तेरा मेरे सामने आ जाना…, अच्छा लगता है थोड़ा- थोड़ा प्यार से सताना….! वो बिन मुंह धोए, बिन मेकअप के ही तेरे सामने बैठ जाना.., अच्छा लगता है तेरा प्यार से डांट के फिर गले लगाना…! वो तेरी ख्वाहिशें.., मिलने वाली हर बार बातो में टाल देना.., अच्छा लगता है फिर […]
प्यारा सा रिश्ता
हर दुआ में तुम्हे मांगा है रब से…, अगर मिल गए तो बहुत कुछ बदल जाएगा…! एक प्यारा सा रिश्ता…., आप से तुम…,ओर तुम से हम में बदल जाएगा..।।
दुआ #मोहब्बत
दामन को फैलाए बैठे है कब से…, अल्फ़ाज़- ए- दुआ कुछ याद नहीं…, मांगे भी तो क्या मांगे रब से…, उसके सिवा फरियाद नहीं….!!
जिंदगी में कोई प्यार…
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
मोहब्बत: बीमार रूह को दवा #यकीन #इन्तजार #अहसास #सुकून #खुशी
मोहब्बत…! दिल का सुकून.., आंखों का नूर…, कलेजे में कोई ठंडक सी होती हैं…, मोहब्बत बीमार रूह की दवा- सी होती हैं..!! मोहब्बत रूठे हुए को मनाएं…, मोहब्बत ही दिलो में आस लगाए…! मोहब्बत हर अहसास जगाएं.., मोहब्बत ही हिम्मत बढ़ाए…!! मोहब्बत में पड़ चूहा भी.., शेर – सा बन जाता हैं…! मोहब्बत संग रह […]